Somewhere in 1988-89, I had received a card from a friend in NDA, with these words:
"रोना चाहता हूँ जी भर,
पर रुलाई घोंट लेता यह सोच
कि यह मोती जो गिरेंगे ज़मीन पर
मेरे नहीं, उनकी अमानत हैं"
He was a nice guy. Only not my kind. So had to get across the message without hurting him. This is what I wrote back:
आपके अश्कों के हम नहीं हैं हकदार
उनको बेकार न बहायिएगा
ये आंसू भी काम आयेंगे एक दिन
उनको यूं ही न गंवायिएगा
इन मोतियों को अपने आँचल में समेटने आएँगी कोई
उन्हें फिर आप क्या जवाब दीजियेगा?